पिथौरागढ़, सितम्बर 26 -- झूलाघाट में एसएसबी 55वीं बटालियन ने ऐंचोली में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया। शुक्रवार को कार्यवाहक कमांडेंट राकेश कुमार रमण के मार्गदर्शन में चिकित्साधिकारी डॉ. सौम्या हल्दर के नेतृत्व में एसएसबी व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने लोगों की हीमोग्लोबिन, शुगर व ब्लड प्रेशर, मुख, ग्रीवा, स्तन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग कर आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान लगभग 70 जवानों व उनके परिवार के सदस्यों के लिए परामर्श व काउंसलिंग सत्र का भी आयोजन किया गया। शिविर में संदीक्षा अध्यक्षा प्रियंका, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना कौशिक, जिला सलाहकार हिमानी जोशी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रश्मि गिरी सहित जिला चिकित्सालय का विशेषज्ञ स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...