मधुबनी, जून 27 -- जयनगर। एसएसबी के 48वीं वाहिनी के जी कंपनी अंतर्गत सीमा चौकी कमला के जवानों ने गश्ती के दौरान शराब संग दो महिला धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तंभ संख्या 270/15 निकट किया गया। जब्त शराब में नैपाली विदेशी 4.25 लीटर, बियर 18 कैन हैः गिरफ्तार महिला तस्करों की पहचान सुहाग देवी, पत्नी छेदी राम,, शिवसती देवी, पत्नी शिपथ मंडल है। जब्त की गई शराब व दोनो महिला को जयनगर पुलिस को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...