अररिया, जून 13 -- नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत कुर्साकांटा के मध्य विद्यालय बलचंदा में हुआ आयोजन स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से एसएसबी ने बढ़ाया ग्रामीणों से संपर्क अररिया, एक संवाददाता एसएसबी 52वीं वाहिनी अररिया के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में भलुआ स्थित बाहरी सीमा चौकी के अंतर्गत मध्य विद्यालय बलचंदा में नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर लगाया गया, इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में सहायक कमांडेंट चिकित्सा डॉ. मनोज जाट द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई और जरूरत के अनुसार नि:शुल्क दवाएं वितरित की गईं। शिविर में 78 मरीजों का उपचार किया गया, इसमें 24 पुरुष, 41 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल थे। ये पहल न सिर्फ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा...