बगहा, अगस्त 2 -- नरकटियागंज। एसएसबी की 44 वीं बटालियन द्वारा शुक्रवार को रेलवे प्रवेशिका 10 2 विद्यालय में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी ने किया। मौके पर एसएसबी द्वारा 200 से अधिक पौधरोपण करते हुए इसके बढ़ावे के लिए स्कूली बच्चों को प्रेरित किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में उप कमांडेंट ज्ञानेंद्र कुमार, सहायक कमांडेंट(संचार) रियास.पी.,निरीक्षक मनोज कुमार,रेलवे प्रवेशिका के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार यादव, उप प्रधानाध्यापक मो.समुल्लाह एवं विद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षिका, सशस्त्र सीमा बल के बलकर्मी तथा विद्यालय के छात्र व छात्रा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...