मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 14 -- औराई। प्रखंड स्थित रामजेवर हाईस्कूल के प्रांगण में सोमवार को एसएसबी के जवानों ने पौधरोपण किया। एसएसबी की 46ई कंपनी के जवानों ने छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। शिक्षकों और छात्रों ने सार्थक गतिविधि के आयोजन को लेकर एसएसबी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एसएसबी के इंस्पेक्टर (जीडी) जगन्नाथ उरांव, प्रधानाध्यापक शाहिद राजा सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...