रुद्रपुर, नवम्बर 16 -- खटीमा। एसएसबी 57वीं वाहिनी मेलाघाट द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत आयोजित तीन सप्ताह का इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। महिला जनजातीय सेवा समिति के सहयोग से चलाए गए इस प्रशिक्षण में सीमांत क्षेत्र के 25 युवाओं को तकनीकी दक्षताओं का प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह में कमांडेंट मनोहर लाल ने प्रशिक्षार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि एसएसबी सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ सीमांत क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए भी लगातार कार्य कर रही है। कार्यक्रम में समवाय प्रभारी निरीक्षक विमल जोशी, एएसआई अमृत भाई परमार, राजू कुमार सिंह सहित एसएसबी कर्मी मौजूद रहे। ग्राम प्रधान शीतल पासवान, रामजन्म पासवान और पूर्व प्रधान सुरेश कुमार सहित ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...