मधुबनी, जून 28 -- जयनगर। एसएसबी के 48वीं वाहिनी के जी कंपनी अंतर्गत सीमा चौकी कमला के सतर्क जवानों ने चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान मानव तस्करी मामले का खुलासा करते हुये जिसमे दो मानव तस्कर को पकड़ा। जिसके पास से मानव तस्करी के 12 नाबालिग एवं 1 बालिग युवक को मुक्त कराया गया। एसएसबी अधिकारी के अनुसार भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तंभ संख्या 270/13 निकट बलडिहा के पास नेपाल से अवैध रूप से भारत लाया जा रहे 12 नाबालिग बालक, 1 बालिग युवक को छुड़ाया। गिरफ्तार मानव तस्करों एवं मुक्त कराए गए बच्चों को अग्रिम कार्रवाई हेतु जयनगर को सौंप दिया गया। गिरफ्तार मानव तस्करों में दरभंगा हरिपुर के गोठा गांव निवासी बिर्जू साहनी, तथा दरभंगा के घनश्याम पुर थाना क्षेत्र के कोथू गांव निवासी संतोष साहनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...