गिरडीह, फरवरी 26 -- देवरी। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 35वीं वाहिनी के कमांडेंट संजीव कुमार के निर्देश पर मंगलवार को भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के लाहीबारी एवं नोनियातरी गांव में मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें तिलकडीह एवं भेलवाघाटी पंचायत क्षेत्र के कुल 162 लोगों का उपचार कर उन्हें नि:शुल्क दवाईयां दी गई। बताया गया कि झारखण्ड-बिहार बॉडर इलाके में इस तरह से मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन होने से सुदुरवर्ती इलाके के लोगों को स्वास्थय जांच सुविधा में लाभ मिल पाता है। मौके पर एसएसबी के कम्पनी कमांडर पुरुषोत्तम लाल, मेडिकल टीम के एएसआई दुलारचन्द्र मंडल, महेश चंद्र, कुलदीप वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...