बहराइच, नवम्बर 18 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल 59 वीं वाहिनी नानपारा की ओर से महिलाओं के सशक्तिकरण को नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम सलारपुर मे विद्यालय के प्रांगण में सिलाई मशीन वितरित किए। कमांडेंट कैलाश चंद्र रमोला की अध्यक्षता में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत मुर्तिहा तथा निधिपुरवा के महिला समूहों को सिलाई मशीन वितरित किया गया। यह कार्यक्रम कौशल विकास प्रशिक्षण के साथ आयोजित किए जाते हैं। जिसमें प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीन और अन्य टूल किट दिए जाते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य नव रोजगार को बढ़ावा देना और महिलाओं की आय में वृद्धि करना है। समारोह में प्रमाणपत्र भी वितरित किया गया। मुख्य अतिथि ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल अपने सुरक्षा दायित्वों के निर...