लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- एसएसबी 39वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी व कार्यवाहक कमांडेंट माधब चन्द्र घोष के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सीमा चौकी बनकटी द्वारा राजकीय हाई स्कूल ग्राम भूड़ा व सीमा चौकी सूड़ा द्वारा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीमा चौकी बनकटी के जवानों ने विद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं को स्वच्छता के महत्व, व्यक्तिगत स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छ आदतों के बारे में जागरूक किया। छात्रों को कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक के उपयोग में कमी, और विद्यालय व आसपास के क्षेत्रों को साफ रखने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर स्कूल परिसर की साफ सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। ब...