किशनगंज, सितम्बर 2 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वें बटालियन के 'सी कंपनी के विशेष अभियान दल ने रविवार की संध्या भारतीय क्षेत्र में बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। इस व्यक्ति को बांग्लादेश के ठाकुरगंज के पनचगढ़ सीमा से लगभग दो महीने पहले अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते देखा गया था। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहत चंद्र (उम्र 39 वर्ष) है, जो ठिकाना शिधोर, हाल्डीबाड़ी हट, बालीयादंगी, ठाकुरगांव, बांग्लादेश का निवासी है। उसके पास बांग्लादेश का राष्ट्रीय पहचान पत्र संख्या 238 055 4325 मौजूद है। वह पानीटंकी इलाके में ठेकेदार के रूप में काम कर रहा था और अपनी पहचान छुपाने के लिए क्षेत्र में घूमता रहता था। सीमा सुरक्षा बल ने 'सी कंपनी के एक्शन कमांडर न्यूयह की सूचना के आधार पर विशेष अभियान टीम बनाई, जिसने पानिटांकी न...