किशनगंज, अगस्त 25 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं बटालियन के पानीटंकी कंपनी क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान में सुरक्षा बलों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को भारतीय सीमा में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीते शनिवार की शाम सीमा स्तंभ संख्या 90 के पास, यानी अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 600 मीटर भारत क्षेत्र में की गई। गिरफ्तार युवक की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद मनीक, निवासी लालमुनीरहाट जिले (रंगपुर, बांग्लादेश) के रूप में हुई है। तलाशी में उसके पास से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, बांग्लादेशी ड्राइविंग लाइसेंस, नागरिकता पहचान पत्र, एक भारतीय आधार कार्ड तथा 3,450 रुपये नकद बरामद हुए। एजेंट की मदद से भारत की सीमा में हुआ था दाखिल प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि वह 22 अगस्त को बांग्लादेश...