अररिया, अक्टूबर 21 -- अररिया। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के मुख्यालय एवं समस्त सीमा चौकियों पर मंगलवार को शहीद पुलिसकर्मियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों के सम्मान में सलामी दी गई तथा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एसएसबी 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने बताया कि पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर, 1959 को लद्दाख के हॉट ्प्रिरंग्स में सीआरपीएफ की एक टुकड़ी पर चीनी सेना द्वारा किए गए हमले से जुड़ा है, जिसमें सीआरपीएफ के सात और अन्य राज्य पुलिस बलों के तीन जवान शहीद हो गए थे। तभी से हर वर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस स्मृति ...