रुद्रपुर, सितम्बर 29 -- खटीमा, संवाददाता। 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सितारगंज ने सोमवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर भारत-नेपाल सीमा पर वनमहोलिया गांव में लगाया गया। कार्यवाहक कमान्डेंट 57वीं बटालियन एसएसबी मनोज कुमार के निर्देशनुसार भारत सरकार द्वारा वाइब्रेंट ग्राम में समवाय मेलाघाट में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉ़ गुरविंदर जित सिंह कमान्डेंट (पशु चिकित्सा) के नेतृत्व में किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने अपने पशुओ का इलाज कराया। शिविर में 27 ग्रामीणों के 120 पशुओं का इलाज किया गया। शिविर में सम्बंधित डॉक्टर ने पशुपालकों को पशुओं होने वाली मानसूनी बीमारी, खुरपका, मुहपका, गलघोंटू, डिवॉर्मिंग, प्रजनन संबंधी मिल्क फीवर, कीटोसिस जैसी गंभीर बीमारी और उसके बचाव के उपाय की जानकारी दी। यहां मुख्य...