मोतिहारी, दिसम्बर 4 -- आदापुर, एसं। एसएसबी और प्रयास जैक सोसाइटी की त्वरित संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को एक नाबालिग लड़की को बुर्का पहनाकर नेपाल ले जा रहे युवक के चंगुल से मुक्त कराया गया। संदिग्ध गतिविधि के आधार पर मैत्री ब्रिज के पास युवक व लड़की को रोका गया। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहम्मद अजमुल्लाह अली बताया, जबकि लड़की सलीमा बेगम बताने की कोशिश की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि नाबालिग दूसरे समुदाय से है। अलग-अलग काउंसिलिंग में चौकाने वाली जानकारी सामने आई। आरोपी पश्चिमी चंपारण का रहने वाला है, जिसने सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग से दोस्ती कर उसे प्रेमजाल में फंसाया। फिर 13 नवंबर को उसे घर से भगाकर गुरुग्राम ले गया। लड़की के परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसकी जानकारी लगने के बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए लड़की ...