सीतामढ़ी, नवम्बर 3 -- सीतामढ़ी। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 51वीं बटालियन के जवानों ने गश्ती के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। नरकटिया सीमा चौकी के पास नेपाल से लाई जा रही अवैध शराब से लदी एक बाइक को जब्त किया गया, साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। जप्त बाइक का नंबर बीआर-06 बीजेड-8389 बताया गया है। पकड़े गए युवक की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के किशनपुर नरहा जगदर वार्ड संख्या 14 निवासी अशोक राय, पिता राजेंद्र राय (उम्र 40 वर्ष) के रूप में की गई है। इसकी पुष्टि बटालियन के एरिया डोमिनेशन कमांडर मुख्य आरक्षी मिथिलेश सिंह यादव ने की। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी की टीम ने सीमा क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान तीन तस्कर नेपाल से शराब लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे। गश्ती दल को देखते ही दो तस्कर फरार हो गए, जबकि...