सिद्धार्थ, फरवरी 19 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बढ़नी बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 50वीं बटालियन के जवानों ने नेपाल से भारत की तरफ आ रही एक किशोरी को रोक कर पूछताछ की। उसने बताया कि एक ट्रक चालक उसे ले जा रहा था। बढ़नी कस्बे में एसएसबी मुख्य चेक पोस्ट पर एक लड़की नेपाल से अकेले आते हुए दिखाई दी। एसएसबी के जवानों व मानव सेवा संस्थान के सदस्यों ने उससे पूछताछ की तो लड़की काफी डरी सहमी दिखाई पड़ी। मानव सेवा संस्थान की इंचार्ज गोमा ने बताया कि पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह अपने घर उत्तराखंड के थाना धारचूला के एक गांव से नेपाल के चोरमारी में अपने मामा के घर आई हुई थी। मामी से विवाद होने के कारण उसे घर से निकाल दिया गया। वह पास के होटल में जाकर रुकी रही। होटल के पास ही सोमवार रात एक ट्रक चालक मुझसे बात करने लगा तो मैंने बताया महेंद्रनगर जाना ...