किशनगंज, जुलाई 24 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा की 'सी कंपनी के बॉर्डर इंटरैक्शन टीम के द्वारा नियमित जांच के क्रम में संदेह के आधार पर मानव तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए नेपाल से भारत लाई जा रही एक 16 वर्षीय नाबालिग नेपाली लड़की को बचा लिया है। एसएसबी जवानों ने यह कार्रवाई बॉर्डर पीलर संख्या 90 के पास पुराने पुल पर मंगलवार की देर संध्या की है। जवानों द्वारा दो नेपाली नागरिक शंकर राय (27) और कांची राय (61) को उस समय पकड़ा जब वे नाबालिग लड़की को जबरदस्ती नेपाल से भारत ला रहे थे। दोनों के पास भारत के आधार कार्ड और वोटर आईडी पाए गए। पूछताछ के क्रम में पीड़ित ने सारी बात बताई। वही संदेह के आधार पर गिरफ्तार शंकर राय (27) पीड़िता को फुसलाकर जबरन विवाह किया और लगातार शारीरिक शोषण करता रहा...