लातेहार, दिसम्बर 30 -- लातेहार,प्रतिनिधि। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 32वीं वाहिनी ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 25 दिवसीय ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को बी-समवाय, लातेहार में 32वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) संजीव मिश्रा, बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, वार्ड पार्षद प्रमिला देवी, वार्ड सदस्य उमेश यादव एवं एसएसबी के बलकर्मी उपस्थित रहे। अतिथियों ने इस प्रशिक्षण को ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी और भविष्य निर्माण में सहायक बताया। यह प्रशिक्षण 29 दिसंबर से 22 जनवरी तक संचालित किया जाएगा। इसमें लातेहार जिले के बजकुम, डुरुवा, नवागढ़ सहित आसपास के गांवों से चयनित कुल 32 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं,...