पीलीभीत, फरवरी 23 -- पूरनपुर। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूकता का संदेश दिया। स्लोगन लिखे बैनर के साथ गलियों में घूमकर इसके दुष्परिणाम भी बताए। कई ग्रामीणों ने नशा त्यागने का आश्वासन भी दिया है। पूरनपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शास्त्रीनगर के पंचायत भवन में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन कंपनी कमान्डेंट शेर सिंह चौधरी के दिशा निर्दशन और कमलापुरी सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। जवानों ने नशा से बचने के लिए उन्हें जागरूक किया गया। इसके बाद गांव में नशा के खिलाफ पैदल रैली निकाली गई। गांव में घूमकर लोगों को नशामुक्त भारत अभियान का संदेश दिया गया।49 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की चौकी कमलापुरी प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते ...