बलरामपुर, नवम्बर 6 -- लरामपुर, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल सीमा से सटे ग्राम सेमरहवा जिला सिद्धार्थ नगर के घोरैया नदी के पास मेला लगा हुआ था। मेले में भारत सहित नेपाल राष्ट्र के सैकड़ों लोग आए हुए थे। तमाम लोग पूर्णिमा के मौके पर नदी में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान अपरान्ह लगभग दो बजे एक छोटा बच्चा नदी में नहाते समय अचानक गहरे पानी में चला गया। इसे देख लोग मदद की गुहार लगाने लगे। पानी की गहराई और बहाव तेज होने के कारण कोई भी मददगार बच्चे के नजदीक नहीं पहुंच पा रहे थे। मौके पर मौजूद 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर की सीमा चौकी सेमरहवा से पेट्रोलिंग में निकले जवानों ने आनन-फानन में रस्सी के सहारे पानी में छलांग लगाकर बच्चे को नदी से बाहर निकाल लिया। नदी से निकलने के बाद बच्चा पूरी तरह बेहोश था। मुख्य आरक्षी प्रदीप सिंह...