रुद्रपुर, नवम्बर 5 -- खटीमा। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 57वीं बटालियन ने वाइब्रेंट विलेज नगरा तराई में निःशुल्क पशु चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देशन में आयोजित शिविर में डॉक्टर गुरविंदरजीत सिंह ने 14 ग्रामीणों के 60 पशुओं का उपचार किया और दवाएं वितरित कीं। उन्होंने पशुपालकों को खुरपका-मुंहपका, गलघोटू, डिवॉर्मिंग, मिल्क फीवर व कीटोसिस जैसी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। साथ ही नाबार्ड की डेयरी उद्योग के लिए लोन योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में नशा मुक्त भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और अन्य सरकारी योजनाओं पर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...