चम्पावत, मई 12 -- चम्पावत। एसएसबी की पंचम वाहिनी ने सीमांत चूका गांव में मानव चिकित्सा शिविर लगाया। जिसमें डॉ. विशाल बरनवाल ने 89 ग्रामीणों की जांच कर दवा दी। उन्होंने बताया कि सुविधा विहीन क्षेत्र में समय-समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मानव चिकित्सा शिविर लगाया जाता हैं। जिससे सीमावर्ती क्षेत्र के स्थानीय जनता का उपचार कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया जाता हैं। इस मौके पर सहायक कमांडेंट प्रमोद कुमार मीना, मुनेंद्र शाह, खेत गांव की ग्राम प्रधान प्रशासक मंजू पांडेय, कलावती पांडेय, चंद्रपाल सिंह, सुरेंदर कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...