लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 14 -- एसएसबी 70वीं वाहिनी ने शनिवार को मुफ्त मानव चिकित्सा शिविर लगाया। इसमें पहुंचे गांवों के 81 लोगों की जांच कर दवाएं दी गईं। कमांडेंट राजन श्रीवास्तव के निर्देश पर रामपुरवा गांव में लगे शिविर में 81 लोगों का मुफ्त इलाज किया गया। इसमें 25 पुरुष, 37 महिला और 13 बच्चे शामिल थे। नेपाल के छह लोग दवा लेने आए। कैंप में मौजूद डॉ. दिनेश गौतम ने बताया कि एसएसबी बार्डर क्षेत्र के गांवों में पशु और मानव चिकित्सा शिविर तथा सामाजिक चेतना अभियान आदि चलाती है। कैंप में एसएसबी के अफसर व जवान हिमांशु शेखर, अजय कुमार, आशीष तथा ग्राम प्रधान माधुरी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...