पीलीभीत, सितम्बर 6 -- जिले में बारिश के बाद बाढ़ और जलभरावे से प्रभावित गांवों की संख्या बढ़ कर 60 हो गई है। इसमें सदर समेत पांच तहसीलों के गांव हैं। सर्वाधिक प्रभावित बीसलपुर में 25 गांव पर बाढ़ और जलभराव का असर है। पीएसी, एसडीआरएफ व एसएसबी की टीमों को यहां बाढ़ से राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है। एडीएम ऋतु पूनिया ने बताया कि लंच पैकेट 31723 और खाद्यान्न राहत किट 7300 वितरित की जा चुकी है। इधर, बीसलपुर के बड़ेपुराघारम में बढ़ते जल स्तर के बीच एसएसबी की 49वीं वाहिनी के जवानों की टीम ने बचाव एवं राहत कार्य किया। टीम ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर लाई। एसएसबी ने ग्रामीणों को रेस्क्यू करते हुए जिला प्रशासन द्वारा बांटी गई बाढ़ और बचाव सामग्री भी प्रदान की। बता दें कि जिले में एसएसबी की टीम को बीसलपुर भेजा गया है ताकि वहां बचाव राहत कार्...