पिथौरागढ़, फरवरी 7 -- एसएसबी 55वीं वाहिनी ने भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में नकली करेंसी को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया । इस दौरान लोगों को सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखने को कहा गया। नेपाल सीमा बल की चौकी अमतड़ी के कार्य क्षेत्र में आने वाली ग्राम सभा रणवा में बी समवाय प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सिंह एवं सीमा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण समन्वय बैठक की। सीमांत क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को भारतीय मुद्रा नोटों की बाह्य एवं आंतरिक पहचान एवं उनके सुरक्षा फीचर (विशेषता) की जानकारी दी। कहा एसएसबी सीमांत क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा के लिए संकल्पित है । कहा किसी नागरिक को कोई परेशानी होती है वो बिना किसी झिझक के अपनी समस्या हमसे साझा कर सकते हैं । ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि भारत नेपाल का खुल...