किशनगंज, मई 29 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक में बुधवार को सीमावर्ती लोगों व जवानों के बीच ग्राम समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कंपनी कमांडर सहायक कमांडेंट प्रिय रंजन चकमा ने उपस्थित लोगों से बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले एवं ऑपरेशन सिंदूर के बाद से गृह मंत्रालय के निर्देश पर लगातार भारत-नेपाल सीमा अलर्ट पर है। सीमा पार से कोई तीसरे देश का नागरिक प्रवेश न कर सके इसको लेकर एसएसबी के जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं। सीमा पार हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। बिना वैध कागजात के किसी को भी भारतीय क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्रविरोधी ताकत सीमावर्ती इलाकों में गलत हरकत न कर पाए, इसके ...