अररिया, सितम्बर 24 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मंगलवार को एसएसबी 56वीं वाहिनी कार्यक्षेत्र बाह्य सीमा चौकी एच समवाय कुशमाहा के स्थित कुकरहवा में भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 174 के नजदीक 364 किलोग्राम गांजा जब्त किया। एसएसबी कैंप से मिली जानकारी अनुसार उक्त गांजा नेपाल से भारत की और लाया जा रहा था। जिसे सशस्त्र सीमा बल के विशेष नाका टीम द्वारा जब्त किया गया। आवश्यक कार्यवाही के बाद सोनामणि गोदाम थाना को सुपूर्द किया गया । यह जानकारी एसएसबी कैंप द्वारा प्रेस ब्रीफ कर बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...