महाराजगंज, अगस्त 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसएसबी बीओपी हरदीडाली परिसर में नेपाल एपीएफ जवानों के साथ संयुक्त गश्त कर बैठक की गई। इंस्पेक्टर अभिनेष कुमार व नेपाल एपीएफ के उपनिरीक्षक जेएस ठाकुरी की अगुवाई में मैत्री बैठक हुई। सीमा के स्तंभ संख्या 524/12 से 525 तक संयुक्त गश्त किया गया। बैठक के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमा पार आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखने, सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों, असामाजिक तत्वों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर निरंतर निगरानी रखने के संबंध में चर्चा की गई। सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर बातचीत हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...