अररिया, मई 13 -- सुपौल। एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी कुनौली ने पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान सोमवार को 7 गाय के साथ 2 गाड़ी और 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट, गौरव सिंह ने बताया कि सीमा पार से होने वाली तस्करी को रोकने के लिए एस.एस.बी के अधिकारी और जवान पूरी मुस्तैदी के साथ दिन-रात कठिन मेहनत कर रहे है और इसी का ही नतीजा है कि हमारे जवानों ने प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए इस तस्करी की कोशिश को नाकाम किया है। पकड़े गए व्यक्तियों ने बताया की एक ही गाड़ी में इन सातों मवेशियों को डाल कर इन्हें सुपौल ले जा रहे थे पकड़े गए व्यक्ति तथा मवेशियों को डगमारा थाना को सुपुर्द कर दिया गया। नेतृत्व निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह की अगुआई में किया गया।

हिंदी हिन्द...