किशनगंज, दिसम्बर 24 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी पीलटोला बीओपी द्वारा वेटेरिनरी सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मंगलवार को नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सीमावर्ती क्षेत्र के पशुपालकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर का उद्देश्य सीमावर्ती ग्रामीणों के पशुओं के स्वास्थ्य की जांच एवं उपचार कर पशुपालकों को राहत प्रदान करना था। कार्यक्रम के दौरान पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यक दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया गया ।शिविर में कुल 140 पशुओं का उपचार किया गया, जिनमें 59 गाय, 42 भैंस, 18 बकरी, 21 मुर्गी सहित अन्य पशु शामिल थे। इसके साथ ही पशुपालकों को पशु रोगों से बचाव, टीकाकरण एवं स्वच्छता संबंधी आवश्यक जानकारी भी द...