चतरा, अगस्त 13 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान और मोटरसाइकिल रैली का आयोजन 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सी-कंपनी लावालौंग द्वारा किया गया। कमांडेंट संजीव कुमार के निर्देशानुसार कंपनी कमांडर प्रयाग साहनी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत पीएमएस उच्च विद्यालय से हुई। रैली में विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं के साथ एसएसबी के जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारों के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया। रैली पीएससी से होते हुए लावालौंग प्रखंड मुख्यालय तक पहुंची और वापस विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्दे...