जमुई, सितम्बर 22 -- खैरा। निज संवाददाता सशक्त सीमा बल परासी को गुप्त सूचना मिली थी कि कैरवातरी और माता मालिन जंगल में विस्फोटक सामग्री छिपा कर रखा हुआ है। इसी आधार पर जमुई पुलिस गढ़ी थाना और सशक्त सीमा बल ने एक टीम का गठन किया और जंगल में सघन सर्च अभियान चलाया। सशस्त्र सीमा बल 16 वी ए समवाय परासी जांच अभियान में जंगल के लिए कुच कर गए। सूचना के आधार पर कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के दिशा-निर्देशानुसार परासी कमांडर सहायक कमांडेंट मन्नू सिंह बेनीवाल के नेतृत्व में टीम सर्च अभियान में घंटों तक खोजबीन करती रही। 26 एसएसबी जवान जंगल के लिए निकल पड़े। बम खोज एवं निरोधक दस्ता बीडीडीएस दस्ता भी शामिल थे। पगडंडी नुमा मार्ग की डिमाइनिग की गई। कहीं-कही बीच में खुदाई भी की गई। जिससे 150 मी काडेक्स उच्च क्षमता विस्फोटक पदार्थ प्राप्त हुआ। एक डेटोनेटर 105-...