पटना, अगस्त 14 -- सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय पटना ने सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ रही चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए दो नयी टास्क फोर्स का गठन किया है। इनका नाम एंटी स्मगलिंग टास्क फोर्स एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स रखा गया है। एसएसबी आईजी निशीत कुमार उज्ज्वल ने बताया कि इन टास्क फोर्स में बिहार पुलिस की तरफ से एडीजी (विधि व्यवस्था) और एडीजी (ईओयू), कस्टम कमिश्नर (प्रिवेंटिव) और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर सदस्य बनाये गये हैं। यह टास्क फोर्स नशीली दवाओं, मादक पदार्थों, जाली मुद्रा, मानव तस्करी, वन्य सम्पदा, हथियारों एवं विस्फोटक पदार्थों की तस्करी से संबंधित नेटवर्क की पहचान कर उनको ध्वस्त करेगी। इससे खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान और त्वरित कार्रवाई के लिए विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ेगा। यह टास्क फोर्स मासिक बैठक आयोजित कर सं...