सीतामढ़ी, जुलाई 10 -- सुरसंड। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात गांधीनगर कैंप के एसएसबी जवानों ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे 95 कार्टन चाइनीज सेब से लदे एक पिकअप वाहन को जब्त करते हुये दो तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान नेपाल के महोत्तरी जिले के निवासी गोलू एवं जीतू के रूप में की गई है। दोनों तस्कर बिना किसी वैध दस्तावेज के चाइनीज सेब को भारतीय सीमा क्षेत्र में ला रहे थे। एसएसबी की टीम ने उन्हें सुरसंड प्रखंड अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के समीप संदेहास्पद स्थिति में देख रोका और पूछताछ के दौरान वे वैध कागजात दिखाने में असमर्थ रहे। तत्पश्चात एसएसबी जवानों ने सेब से लदे पिकअप (बीआर-06 जीडी-2958) को जब्त कर दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद जब्त माल और त...