किशनगंज, सितम्बर 3 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की 12वीं बटालियन, खनियाबाद बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को की गई कार्रवाई में नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे आरोपी को आठ मवेशी के साथ धर दबोचा। इस दौरान आठ मवेशियों सहित एक नेपाली आरोपी गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, बीओपी खनियाबाद के जवानों ने सीमा स्तंभ संख्या 150/01 के समीप विशेष नाका गश्ती अभियान चलाया था। इसी दौरान आठ मवेशियों के साथ कुछ संदिग्ध व्यक्ति भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। मौके पर रोकने पर एक नेपाली नागरिक की पहचान आरोपी के रूप में हुई, जिसे जवानों ने गिरफ्तार कर लिया। कुल आठ मवेशियों को जब्त करने में सफलता पाई है। मौके पर एक नेपाली आरोपी गिरफ्तार किया।गिरफ्तार तस्कर की पहचान नाम सदानंद माधव उम्र 50 ...