गढ़वा, अक्टूबर 10 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जरंगा परिसर में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 26वीं वाहिनी के तत्वावधान में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। शिविर में 230 व्यक्तियों और 250 पशुओं का नि:शुल्क उपचार किया गया। इस दौरान ग्रामीणों और पशुपालकों को स्वास्थ्य सेवाएं एवं पशु चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की गईं। चिकित्सा कमांडेंट अहमद फजल खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एसएसबी जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव समर्पित है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। ग्रामीणों ने समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए सशस्त्र सीमा बल का आभार जताया। कार्यक्रम में मेडिकल कमांडेंट डॉ विजय कुमार, पशु चिकित्साधिका...