किशनगंज, नवम्बर 8 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता 12वी बटालियन के 'बी' कंपनी माफीटोला द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर में राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बीओपी में उपस्थित सभी कर्मचारी एवं स्कूल के बच्चों के साथ सामूहिक रूप से वंदे मातरम् गीत गाया गया। साथ ही वंदे मातरम् गीत के इतिहास के बारे में बताया गया और इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई। इस दौरान कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान यह गीत देशभक्तों के द्वारा गाया जाने वाला गीत हैं जिससे उन्हें अंग्रेजों से लड़ने के दौरान ऊर्जा और जोश प्राप्त होती थी। इस गीत का सम्मान करना ना केवल हमारा कर्तव्य है बल्कि यह हमारे गौरव का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...