लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- तृतीय वाहिनी एसएसबी ने 62वां स्थापना दिवस क्षेत्रक मुख्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि के रूप में उपमहानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय वी विक्रमण मौजूद रहे। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रमों के साथ ही खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें वालीबाल, क्रिकेट, खो-खो, बैडमिंटन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ने विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक बड़ाखाना के साथ किया गया। इस दौरान कार्यवाहक कमांडेंट एचडी तमांग, एनेन्द्र मणि सिंह, बृजेश कुमार, अजय बहादुर सिंह, दिनेश सिंह सहित अधिकारी, जवान व पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...