अररिया, जून 15 -- जोगबनी, हि प्र । आपरेशन सिंदूर के बाद से एसएसबी अधिकारियों का लगातार जोगबनी बोर्डर का दौरा जारी है । शुक्रवार की देर शाम एसएसबी पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी राजेश कुमार टिक्कू जोगबनी बोर्डर पहुंच सीमा सुरक्षा संबंधित औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने सीमा पर भारत नेपाल के बीच नागरिकों का आवाजाही आईडी जांच प्रक्रिया , वाहन जांच प्रक्रिया का अवलोकन किया । इस दौरान डीआईजी आधा घंटा तक बोर्डर पर रहे और ऑन ड्यूटी एसएसबी अधिकारी और जवानों को सुरक्षा संबंधित कई दिशा निर्देश दिया , साथ ही विधि व्यवस्था का जायजा लिया। बोर्डर का स्थलगत निरीक्षण के उपरांत अधिकारियों से भारत नेपाल के संयुक्त पेट्रोलिंग सहित कई जानकारी भी लिए । उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था हर तरह से चुस्त दुरुस्त रहें इसके लिए जवानों को विशेष एलर्ड रहेने का निर्देश ...