आरा, नवम्बर 15 -- पीरो, संवाद सूत्र। एसएसबी के शहीद जवान भरत प्रसाद की स्मृति में शनिवार को पीरो हाईस्कूल के प्रांगण में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सशस्त्र सीमा बल के जितेन्द्र कुमार और चंदन कुमार राय शामिल हुए। जितेन्द्र कुमार ने माल्यार्पण के बाद कहा कि शहीद भरत प्रसाद की कर्तव्य परायणता, साहस व दिलेरी गजब की थी। एसएसबी को ऐसे बहादुर जवान पर नाज है। बहादुर लोग बिरले ही पैदा होते हैं। भरत प्रसाद पीरो अनुमंडल के चरपोखरी थाना क्षेत्र के धनौती गांव के निवासी थे और सशस्त्र सीमा बल में कार्यरत थे, जो पीरो हाईस्कूल के छात्र रहे थे। अदम्य साहस का परिचय देते हुए 4 अप्रैल 2011 को असम के कोकड़छार में शहीद हो गये। उनकी शहादत को याद करने के लिये प्रत्येक वर्ष समारोह का आयोजन होता है और उन्हे पुष्पांजलि दी जाती है। पुष्पांजलि देने वालों में ...