गोरखपुर, अक्टूबर 30 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चांदपार-देवरिया मार्ग पर बुधवार की देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एसएसबी जवान की मां की मौत हो गई। हादसे ने बेटे को झकझोर कर रख दिया, क्योंकि यह हादसा उसकी आंखों के सामने हुआ। मृतका की पहचान रूपा देवी (45) पत्नी सुरेश गौतम, निवासी रामपुर गड़थौली थाना हरपुर बुदहट के रूप में हुई। वह अपने बेटे बुद्धेष गौतम, जो एसएसबी में जवान हैं, के साथ रिश्तेदारी से मोटरसाइकिल पर घर लौट रही थीं। रास्ते में पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद रूपा देवी बोलेरो के नीचे फंस गईं, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका और करीब एक किलोमीटर तक उन्हें घसीटता चला गया। वहीं, बेटा ठोकर लगने से दूर गिरकर बाल-बाल बच गया। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर बोलेरो चालक वाहन छोड...