रांची, अक्टूबर 31 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। अनगड़ा थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। एसएसबी 26वीं वाहिनी में पदस्थापित एसआई राजू रमण के बंद पड़े किराये के मकान से करीब 10 लाख रुपये मूल्य के गहने चोरी हो गए। इस संबंध में एसआई राजू रमण की पत्नी ने शुक्रवार को अनगड़ा थाना में लिखित आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़ित परिवार वर्तमान में हाहे स्थित एक किराये के मकान में रहता है। 22 अक्तूबर को परिवार छठ पूजा मनाने हाजीपुर गया था। इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने की पांच अंगूठी, चेन सहित करीब 10 लाख रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। चोरों ने घर में मौजूद लैपटॉप और पर्स को साथ नहीं ले जाकर पीछे फेंक दिया, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी का मुख्य उद्देश्य केवल सोने के जेवर थे। शुक्रव...