अररिया, दिसम्बर 1 -- बथनाहा, एक संवाददाता। एसएसबी जवान अजीत कुमार उर्फ सूरज सहनी (35) की मौत की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पत्नी कल्पना बेहोश हो गयी। परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात वे अपने दोस्तों के साथ बाहर गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। परिजन पूरी रात इंतजार करते रहे। सुबह स्थानीय लोगों ने पोखर में शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बथनाहा थाना प्रभारी राजवीर साहू दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी के अनुसार इस घटना को लेकर परिजनों द्वारा अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, किंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने की संभावना है। मृतक अजीत कुमार अपने पीछे पत्नी कल्पना, 10 वर्षीय ...