किशनगंज, अप्रैल 28 -- किशनगंज, संवाददाता। जिले के सदर थाना क्षेत्र के बेलवा में 17 मार्च को एसएसबी जवानों के साथ हुई मारपीट मामले के एक आरोपी को पुलिस ने शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। जबकि कांड के मुख्य आरोपी ने पुलिसिया दबिश को तेज होता दिख न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पकड़ा गया आरोपी रविउल इस्लाम अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र का निवासी हैं। किशनगंज पुलिस के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि 17 मार्च को एसएसबी 19वीं बटालियन ठाकुरगंज की टीम फेक करेंसी की सूचना के सत्यापन हेतु बेलवा चौक पर पहुंची थी। अचानक कुछ लोगों के द्वारा एसएसबी जवानों को घेर लिया गया था। हमलावरों ने जवानों के साथ मारपीट भी की थी। जिस कारण कुछ जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर जवानों को...