चम्पावत, दिसम्बर 9 -- चम्पावत एसएसबी की पंचम वाहिनी ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को हिंग्लादेवी माता मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के नेतृत्व में अधिकारियों एवं बलकर्मियों ने पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। अधिकारियों और जवानों ने मंदिर प्रांगण, सीढ़ियों, आसपास के मार्गों तथा जल-स्रोतों के आसपास फैली गंदगी को साफ किया। उन्होंने प्लास्टिक कचरा, सूखी पत्तियाँ, बोतलें, पॉलीथिन तथा अन्य अपशिष्ट पदार्थों को एकत्र कर उचित स्थानों पर निस्तारित किया। अभियान की सबसे विशेष बात यह रही कि इसमें सिर्फ सफाई ही नहीं, बल्कि स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश भी दिया गया। बलकर्मियों ने लोगों को स्वच्छ वातावरण बनाए रखने, प्लास्टिक का उप...