किशनगंज, नवम्बर 29 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता । भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 12वीं बटालियन फतेहपुर बीओपी के जवानों ने शुक्रवार को इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में फतेहपुर बाजार एवं बस पड़ाव क्षेत्र में व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य सीमावर्ती इलाके में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और स्थानीय नागरिकों को सफाई के महत्व से जोड़ना था। सुबह से ही जवानों की टोली बाजार परिसर में पहुंचकर नालियों की सफाई, कूड़ाझ्रकचरा हटाने तथा सड़क किनारे फैली गंदगी को साफ करने में जुट गई। वहीं बस पड़ाव क्षेत्र में भी जमा हुए प्लास्टिक, पॉलिथीन एवं अन्य अपशिष्ट सामग्री को एकत्र कर निस्तारित किया गया। जवानों ने दुकानदारों और स्थानीय निवासियों से भी अपील की कि वे सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फैलाएं और सफाई बनाए रखने में सहयो...