लखीमपुरखीरी, अगस्त 12 -- लखीमपुर, संवाददाता। तृतीय वाहिनी एसएसबी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा के तहत मोटरसाइकिल रैली निकाली। उपमहानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय वि.विक्रमण के नेतृत्व में हर घर तिरंगा के तहत मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गई। उपमहानिरीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। प्रमुख मार्गों से रैली निकाली गई। इस दौरान देशभक्ति के नारे गूंजते रहे। रैली के बाद मिंगमां डी तामाड़ द्वितीय कमान अधिकारी (कार्यवाहक कमांडेंट) तृतीय वाहिनी ने कार्मिकों को हर घर तिरंगा का महत्व बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...