सीतामढ़ी, जून 7 -- सोनबरसा। एसएसबी 51 वीं बटालियन नरकटिया बीओपी जवानों ने गुरुवार की देर रात एक नेपाली बाइक सवार तस्कर को बड़ी मात्रा में नशीली दवा के साथ पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान नेपाल सर्लाही जिला के परसा थाना क्षेत्र के मोहनगंज वार्ड 5 के स्व.छठु बैठा के पुत्र संजीव बैठा के रुप में की गई है। कम्पनी कमांडर सहायक सेना नायक पवन खराटे ने बताया कि नरकटिया बीओपी उप निरीक्षक राजेश कुमार अपने तीन जवानों के साथ पिलर संख्या 323/29 पर तैनात था, उसी बीच भारतीय सीमा क्षेत्र नरकटिया गांव के तरफ से बाइक पर नेपाल की ओर रहा था। जो जवानों पर नजर पड़ते ही बाइक छोड़कर भागने लगा। जिसे जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया। बाइक पर बांधा बोरी की तलाशी ली।तलाशी के दौरान सौ एमएल के 220 बोतल नशीली दवा कोरेक्स बरामद किया गया। बाइक व नशीली दवा कोरे...