मधुबनी, अगस्त 14 -- लदनियां, निज संवाददाता। भारत सरकार, गृह मंत्रालय के निर्देशन में 18वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल पिपराही के जवानों ने बुधवार को असिस्टेंट कमांडेंट अनिमेष आदित्य की देखरेख में तिरंगा रैली निकाली। रैली सीमावर्ती गांव पिपराही में निकाली गयी। मध्य विद्यालय पिपराही के छात्र व ग्रामीणों के साथ मिलकर तिरंगा रैली का आयोजन किया। रैली के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों को 13 से 15 अगस्त तक घर, स्कूल, शैक्षणिक संस्थान, दुकान व अन्य प्रतिष्ठित स्थानों में तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया गया। जवानों ने भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। मौके पर संबंधित विद्यालय के एचएम उमेश गुप्ता, शिक्षक, असिस्टेंट कमांडेंट अनिमेष आदित्य सहित अन्य कर्मी, ग्रामीण व स्कूली बच्चे मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...